ब्लाक प्रमुख चुनाव: 7 में 3 निर्विरोध

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिले के ब्लाक कमालगंज में निर्दलीय प्रत्याशी राशिद जमाल सिद्दीकी तथा कायमगंज में बसपा के राधा क्रष्ण उर्फ़ केके चतुर्वेदी व राजेपुर ब्लाक से बसपा की ही सरिता राठौर निर्विरोध ब्लाक प्रमुख बन गईं|

प्रभावशाली होने के कारण इन प्रत्याशियों के विरुद्ध किसी ने नामांकन नहीं किया| केके ने डमी प्रत्याशी के रूप में ममता का पर्चा डलवाया था जिसे आज ममता ने वापस ले लिया| इन प्रत्याशी ने शुरू से ही दवाव बनाकर चुनाव जीतने भर के लिए बीडीसी सदस्यों की खरीद फरोख्त कर ली थी| जिसके कारण अन्य कोई उनके मुकाबले आने की हिम्मत भी नहीं कर सका|

ब्लाक बढपुर में बसपा के अखिलेश कटियार का सपा के जिला पंचायत सदस्य दृगपाल सिंह यादव बाबी के भाई यशपाल सिंह यादव उर्फ़ ब्लेकी में कड़ी टक्कर होगी| दोनों में जबर्दस्त मुकाबला है| कोई भी प्रत्याशी मात्र १० वोटों से ही चुनाव हार-जीत सकता है| यहाँ के ६२ वोटर कल प्रत्याशी का फैंसला करेंगे|

ब्लाक मोहम्दाबाद में सपा विधायक नरेन्द्र सिंह यादव की भाभी बसन्ती देवी पूर्व ब्लाक प्रमुख की बसपा प्रत्याशी अमर कुमारी यादव से सीधी भिडंत होगी| अमर कुमारी ब्लाक बढपुर के ज्येष्ठ प्रमुख गुरुदेव सिंह यादव की पत्नी हैं और पहली बार राजनीति में उतारी हैं|

ब्लाक नवाबगंज में बसपा की प्रत्याशी शकुन्तला देवी का कांग्रेस समर्थक शकुन्तला देवी से ही मुकाबला होगा| बसपा की शकुन्तला देवी पिलखना के मातादीन की पत्नी तथा कांग्रेस की शकुन्तला सिकन्दरपुर नहरौसा के वीरेंद्र सिंह की पत्नी है|

ब्लाक शमसाबाद में बसपा की वीना गंगवार निर्दलीय मंजू राजपूत से भिड़ेगी| वीना जिला पंचायत सदस्य अभय प्रदीप गंगवार की पत्नी हैं| बसपा विधायक कुलदीप गंगवार ने उनकी सीट को अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ लिया है|

राशिद जमाल सपा के पूर्व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी के पुत्र हैं| उन्होंने बसपा की टिकट का प्रयास किया था बसपा में शामिल न किये जाने पर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की|