फर्रुखाबाद: जिले में विभिन्य केन्द्रों पर हुई लेखपाल भर्ती परीक्षा में कई अबैध रूप से परीक्षा दे रहे छात्र दबोचे गये| पुलिस व प्रशासन परीक्षा पर अपनी कड़ी नजर रखे था|
परीक्षा केन्द्रों के बाहर सुबह 6 बजे से ही परीक्षार्थीयो का जमघट लगना शुरू हो गया था| सभी परीक्षार्थीयो की तलाशी के लिये विशेष सख्ती की गयी थी| महिला परीक्षार्थीयो के लिये तलाशी की अलग व्यवस्था की गयी थी| तलाशी में किसी भी प्रकार का कागज, कैलुलेटर मोबाइल आदि वस्तुए ले जाने पर भी रोक लगी रही| परीक्षा केन्द्रों के आसपास फोटो कांपी की सभी दुकाने बंद करा दी गयी| केन्द्रों के बाहर डटे परीक्षार्थीयो के परिजनों को भी पुलिस ने हटा दिया|
जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी एक साथ परीक्षा का निरिक्षण करते रहे| इसके साथ ही साथ अपर जिलाधिकारी मनोज सिंधल, सीडीओ, सिटी मजिस्ट्रेट बी डी वर्मा, एसडीएम संत कुमार, तहसीलदार सदर राजेन्द्र चौधरी टोली बनाकर घूमते रहे| निरिक्षण के दौरान जब तहसीलदार राजेन्द्र चौधरी एनएकेपी डिग्री कालेज में पंहुचे तो उन्हें अजय देव सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी मीरपुर कमरुद्दीननगर कायमगंज के प्रवेश पत्र लेकर आये एक युवक को तहसीलदार ने दबोच लिया| उसके प्रवेश पत्र पर किसी और की फोटो लगी थी| इसके साथ ही साथ युवक राहुल निवासी बरखिडिया के प्रवेश पत्र पर हस्ताक्षर सही नही थे| सभी को तहसीलदार सदर ने परीक्षा देने से मना कर दिया| जिन्हें पूंछताछ के बाद जाने दिया गया|
फतेहगढ़ के जीजीआईसी में योगेश पुत्र राजेन्द्र कुमार के प्रवेश पत्र पर हस्ताक्षर मिले फोटो नही मिली| जिस कारण अधिकारियो ने उसे परीक्षा नही देने दी| योगेश ने बताया कि उसके भाई ने फार्म भरा था| जिस कारण यह गडबड़ी हुई| अधिकारियो ने उसे परीक्षा में बैठने नही दिया|