लेखपाल भर्ती परीक्षा- सुबह 4 बजे आएगा जिले पर परचा, ख़ुफ़िया निगाहो से निगहबानी

Uncategorized

examफर्रुखाबाद: कल रविवार 13 सितंबर को होने वाली लेखपाल भर्ती परीक्षा देश की प्रतिष्ठित कम्पनी टी.सी.एस. द्वारा पूर्ण निष्पक्षता एवं पारदर्शी तरीके से कराने का प्रयास किया जा रहा है| परचा लीक न हो जाए इसलिए जिला मुख्यालय पर परचा रविवार सुबह 4 बजे ही पहुंचेगा वो भी इलेक्ट्रॉनिक तरीके से| भर्ती परीक्षाओ में नक़ल के लिए कुख्यात प्रदेश में इस बार टाटा कंसल्टेंसी की भी साख डाव पर लगी है| बाद में जो होगा उसके लिए शायद टाटा को जिम्मेदार न समझा जाएगा| पर्चे को कमेटी के द्वारा परीक्षा केन्द्रो तक पहुचाया जायेगा| इस दौरान फोटोकॉपी की दुकाने बंद रहेगी|

जिले में 19 परीक्षा केन्द्रो की कड़ी सुरक्षा के लिए 3 सीओ 8 एसओ 125 सिपाही और 25 महिला सिपाही तैनात किये जा रहे है| पुलिस लाइन फतेहगढ़ में पुलिस बल को परीक्षा से संबंधित प्रक्षिशण अपर पुलिस अधीक्षक राम भुवन चौरसिया ने दिया| किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, मोबाइल आदि प्रतिबंधित रहेंगे|

उत्तर प्रदेश में 13 सितंबर को होने वाली लेखपाल भर्ती परीक्षा देश की प्रतिष्ठित कम्पनी टी.सी.एस. द्वारा पूर्ण निष्पक्षता एवं पारदर्शी तरीके से कराया जायेगा। लेखपाल भर्ती परीक्षा पर खास तौर पर ख़ुफ़िया पुलिस भी लगा रखी है, जो इस परीक्षा पर पूरी निगरानी रख रही है। ये दावा आज यहाँ प्रदेश के राजस्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार इस परीक्षा को निष्पक्षता एवं ईमानदारी से कराने के लिए कटिबद्ध है।

श्री यादव ने कहा कि इसमें किसी भी स्तर से कोई भी लापरवाही नहीं होने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा पर निगरानी रखने के लिए प्रत्येक जिले में एक शासन स्तर से विशेष सचिव स्तर का अधिकारी तैनात किया जायेगा। ये अधिकारी लगातार राजस्व परिषद एवं शासन के सम्पर्क में रहकर रिपोर्ट देते रहेंगे।

राजस्व मंत्री आज राजस्व परिषद के सभागार में लेखपाल भर्ती के सम्बन्ध में प्रेस प्रतिनिधियोे से वार्ता करते हुए शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के सम्बन्ध मे अवगत करा रहे थे। श्री यादव ने कहा कि प्रत्येेक जिले में एक कंट्रोल रूम बना दिया गया है। यदि किसी को कोई भी शिकायत हो तो अविलम्ब दर्ज करा सकता है। उन्होंने कहा कि जनपदों को उनके मांग के अनुसार अतिरिक्त पुलिस बल उपलब्ध करा दिया गया है कि कहीं पर भी किसी तरह की शिकायत या लेन-देल की शिकायत मिले तो तत्काल राजस्व परिषद को सूचित करें।

उन्होेंने कहा कि किसी भी माध्यम से शिकायत मिलने पर तत्काल कड़ी कार्रवाई की जायेगी। श्री यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में 2000 हजार से अधिक परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। इसमें कुल 27 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे तथा इनमें 06 ऐसे जिले हैं जिनमे 01 लाख से अधिक तथा 09 जनपद ऐसे हैं जहां 50 हजार से अधिक लोग शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा की तीन कापियां होंगी तथा शिकायत होने पर तीनों कापियों को मिलाया जायेगाा।