पंचायत चुनाव: बीजेपी के कई जिला पंचायत प्रत्याशी पहले से ही लगभग तय!

Uncategorized

bjp-in-maharashtra_20141019_102936_19_10_2014फर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी के जिला पंचायत चुनाव में भी रायता फैलने की उम्मीद बढ़ गयी है| जब अन्य आवेदनों पर ध्यान ना देकर पूर्व चयनित लोगो को ही पार्टी का सिम्बल दिये जाने की खिचड़ी पकाई जा रही है|

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक पार्टी के पास लगभग एक सैकड़ा दावेदारों के आवेदन आ गए है| जिन पर चयन समिति अपना फैसला लेगी| लेकिन खबर है की केबल मेल-झोल व पार्टी के बड़े नेताओ से परिचय ही जिला पंचायत की टिकट पाने में कामयाबी हासिल कर पायेगे| या यू कहिये की इस बार भी बीजेपी में जिसकी लाठी उसकी भैस वाली बात दोहराई जा सकती है| सबसे पहले बात करते है जिला पंचायत के बढ़पुर क्षेत्र कि जिसमे बढ़पुर प्रथम से पूर्व मिश फर्रुखाबाद निहारिका पटेल चुनाव लड़ रही है जिसको बीजेपी अपना प्रत्याशी बना सकती है| इनका बढ़पुर प्रथम से प्रत्याशी बनना लगभग तय है| कारण यह बताया गया है कि निहारिका पटेल पार्टी के जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार की रिश्तेदार है|

इसके बाद बात करते है बढ़पुर द्वितीय की जिसमे बैसे तो अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित की गयी है| जिसमे भाजपा नेता कायमगंज के पवन गौतम, वीरेन्द्र कठेरिया दावेदारी कर रहे है| लेकिन सांसद मुकेश राजपूत यहाँ अपनी गोट फिट करने के चक्कर में है| क्योंकि सांसद मुकेश राजपूत किसी भी कीमत पर इस बार जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर अपने किसी खास को ही काबिज कराने के मुड में है| सूत्र बताते है की इस लिये उन्होंने इस सीट से अपने गाड़ी के चालक कल्लू कठेरिया को चुनाव लड़ाने का फैसला पहले ही ले चुके है| बीते दिनों पांचाल घाट पर हुई बीजेपी की बैठक में जिन दावेदारो के नाम पढ़कर सुनाये गये उन दावेदारों में अधिकतर राजपूत ही है| जिससे पार्टी खेमे में असंतोष फ़ैलने की सम्भावना बढ़ गयी है| समीकरण सही रहे तो भाजपा के और भी कई प्रत्याशी पूर्व निर्धारित योजना के तहत चयन समिति के गठन के एक या दो दिन में घोषित कर दिये जायेगे|