मेडिकल कालेज दस दिन के लिये बंद, 27 छात्रों पर जबाबी मुकदमा

Uncategorized

medikal coफर्रुखाबाद: बीते कई दिनों से मेडिकल कालेज में चल रहे छात्रों के बीच खूनी संघर्ष के बाद आखिर मेडिकल कालेज को दस दिनों के लिये बंद कर दिया गया है| इसके साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने दूसरे पक्ष की तहरीर पर 27 छात्रों के खिलाफ हत्या के प्रयास का का मुकदमा दर्ज किया है|

शनिवार को थानाध्यक्ष मऊदरवाजा सुनील कुमार यादव हिरासत में लिये गये चारो छात्र इलियास, विकास, सूरज व अनुज को लेकर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के कैप कार्यालय में पंहुचे| एसपी ने बातचीत के बाद दूसरे पक्ष से भी तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये| जिसके बाद छात्र सूरज ने अजित यादव, अनुज यादव, अमन शर्मा, विदित, प्रतीक सिंह, दीपक सिंह, अमन यादव, विनोद यादव, पुलकित तोमर, अम्भुज तोमर, मोहित यादव, प्रफुल्ल कुमार, शिवांशु वासुदेव, अतुल मालवीय, सौरभ गंगवार, वीरेन्द्र, प्रकाश गुप्ता, सूरज प्रताप राय, जयवर्धन श्रीवास्तव, सुभाष यादव, गौरव सिंह, रतनेश यादव, यदुराज यादव, राहुल यादव, सरमन भट्ट, अनुपम मिश्रा, मुनीष व माहौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है| मुकदमा 307,147,148,149,504 , 506 के तहत दर्ज किया गया है|

इसके साथ ही साथ मेडिकल कालेज को 10 दिन के लिये बंद कर दिया गया है| सभी छात्रों को अवकाश पर घर भेजा गया है| इसके साथ ही साथ फ़िलहाल चारो छात्रों को एसपी के आदेश पर छोड़ दिया गया है|