फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली में बीती गुरुवार की रात दवा प्रतिनिधियो का जमकर नंगनाच हुआ| पुलिस ने कई बार हवालात में भी बंद किया| जिसके बाद देर रात को पुलिस ने दोनों की सुलाह करा दी|
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गंगानगर निवासी दवा प्रतिनिधि दिलीप दुबे व पक्कापुल निवासी शेखर शर्मा का बीते नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव से विवाद चल रहा है| दिलीप पर अन्य दवा प्रतिनिधियों ने एक चेयरमैंन प्रत्याशी से पैसा लेकर दवा प्रतिनिधियो का वोट डलवाने का ठेका लेने का आरोप है| जिसको लेकर दोनों दवा प्रतिनिधियों में विवाद चल रहा है| खबर है कि दिलीप व शेखर का आपस में लेंन देंन का विवाद चल रहा है|
बीते गुरुवार को रेलवे रोड स्थित एक होटल में शेखर के एरिया मैनेजर आये हुये थे| तभी होटल में दिलीप भी पंहुच गया| दोनों में जमकर विवाद हुआ| दिलीप ने कोतवाली में तहरीर दी की उसके साथ मारपीट कर शेखर व उसके अधिकारी ने 11 हजार रुपये लूट लिये| पुलिस ने दोनों को हवालात में बंद कर दिया| कुछ देर बाद उन्हें पुलिस ने समझौते के लिये बाहर निकाला| लेकिन फिर विवाद हुआ| जिसके बाद लूट के आरोपी व शिकायत कर्ता को फिर हवालात में बंद कर दिया| लेकिन देर रात में कोतवाल से सांठ-गांठ कर दोनों आरोपीयो को पुलिस ने छोड़ दिया|