पांच हजार दो,पारिवारिक पेंशन लो

Uncategorized

rivatफर्रुखाबाद: कोतवाली मोहम्दाबाद क्षेत्र के ग्राम खिमसेपुर के निवासियों ने राष्ट्रिय पेंशन योजना के लिये बाबू द्वारा 5000 हजार रुपये की रिश्वत मांगने की शिकायत जिलाधिकारी से की है|

विधवा महिलाओ ने डीएम सतेन्द्र कुमार से शिकायत करके कहा है कि गाँव की कई विधवा महिलाओ ने राष्ट्रिय परिवारिक लाभ योजना के फार्म भरे थे| योजना से सम्बन्धित सभी दस्तावेज भी लगाये थे| लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई और ना ही खाते में रुपये भेजे| इस सम्बन्ध में कई बार तहसील दिवस् में भी शिकायत की गयी| लेकिन कुछ भी नही हुआ| विधवा महिलाओ ने आरोप लगाया कि विकास भवन का बाबू संतोष योजना का लाभ देने के लिये 5000 हजार रुपये की मांग की| बाबू ने कहा कि जब तक पांच हजार रुपये नही दोगे तब तक योजना का लाभ नही मिलेगा| जिलाधिकारी ने जाँच का भरोसा दिया है|

शिकायत करने में लक्ष्मी पत्नी आशाराम, मुन्नी देवी पत्नी शंकर लाल, अनीता पत्नी नन्द किशोर, शांति देवी पत्नी मुरारी लाल, शबीना बेगम पत्नी रियाज खां आदि मौजूद रहे|