सैकड़ो नन्हे-मुन्नों ने श्रीकृष्ण-राधा के कराये मनोहारी दर्शन

Uncategorized

sanskar bharti 2फर्रुखाबाद: संस्कार भारती के द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर बीते कई दिनों से विभिन्य विधालयो में किये गये कार्यक्रम के अंतर्गत ही मंगलवार को भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया| जिसमे नन्हे-मुन्ने बच्चो ने अपनी श्रीकृष्ण व राधा की मनोहर झांकी पेश की|
ग्राम निबलपुर स्थित गीतिका रस्तोगी सरस्वती शिशु मन्दिर में नन्हे मुन्ने बच्चो ने श्रीकृष्ण-राधा की विभिन्य लीलाओं की प्रस्तुति की| जिसे देख लोग मंत्रमुग्ध हो गये| संस्था के प्रांतीय मंत्री आचार्य ओम प्रकाश मिश्रा कंचन एवं संयोजक सीपी तिवारी ने कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप जलाकर किया| श्री मिश्रा ने बच्चो को श्रीकृष्ण व श्री राम के संस्कारो के विषय में बताया| उन्होंने बालको को श्रीकृष्ण, श्री राम व बालिकाओ को राधा, झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई बन अत्यचार का विरोध करने की शिक्षा दी|

संस्था के प्रांतीय महामंत्री सुरेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि भारतीय सभ्यता को पुन: स्थापित करने के लिये समाज को दिव्य गुणों की आवश्यकता बताई| संयोजक सीपी तिवारी ने समाज एवं देश को वर्तमान में चल रही बुराईयो का सामना करने के लिये तैयार रहना चाहिए| इस दौरान विधालय के प्रबन्धक ब्रजेन्द्र श्रीमाली, रिंकू दिवाकर, रविन्द्र भदौरिया आदि लोग मौजूद रहे|
गोलोक के स्वरुप का विस्तार से वर्णन
लोहाई रोड स्थित श्री राधाश्याम शक्ति मन्दिर में मनमोहन गोस्वामी द्वारा चल रही कथा में गोलोक के स्वरूप का विस्तार से वर्णन किया गया| कार्यक्रम में रामचन्द्र जालान, सुरेन्द्र सफफड, वीके सिंह, अरुण जालान, गौरव अग्रवाल, जितेन्द्र अग्रवाल,कमल सिंगतिया आदि लोग रहे|