फर्रुखाबाद: जिला और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के जातिगत आरक्षण का आवंटन आज रविवार को जारी नहीं होगा| जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार सिंह ने जेएनआई को फोन पर बताया कि अभी सूची का परीक्षण चल रहा है जो संभव है सोमवार को पूरा हो जायेगा| इसके बाद ही आरक्षण का आवंटन जारी होगा|
जिलाधिकारी के कैंप कार्यालय में बड़े अधिकारियो ने सुबह से ही सूचियो का मंथन शुरू कर दिया था| लेकिन देर रात तक सपा के प्रदेश सचिव से लेकर कई बड़े नेता कैंप कार्यालय में फेरे लगाने के बाद आरक्षण के आवंटन पर फिलहाल ग्रहण लग गया है| डीएम ने बताया कि अभी उनके पास तीन दिन है आरक्षण जारी करने के, उम्मीद है सोमवार को जारी हो जायेगा| फिलहाल पूरे जिले की जनता की निगाहें जिलाधिकारी के कैंप कार्यालय पर लगी है| संभव है कि राजनैतिक दबाब के चलते सीटो के आरक्षण पर फैसला करने में अधिकारियो को मुश्किल आ रही हो| हालाँकि जिलाधिकारी ने किसी भी दबाब से इंकार किया है, उनका कहना है कि सूचियो का परीक्षण चल रहा है|
कैसा और कितना कठिन परीक्षण?
बात गौर करने लायक ये है कि पहले आरक्षण 2 सितम्बर को जारी होना था| जाहिर है सारी कवायद और सूचियो का अध्ययन तब तक कर लिया गया होगा| 4 दिन और बढ़ने के बाद भी एन वक़्त पर तय समय पर एक बार फिर आरक्षण जारी नहीं हो पाया| प्रशासन इसे अधूरा अध्ययन बता रहा है जो शायद आम जनता को हजम न हो| समाजवादी पार्टी के नेता अपने अपने हिसाब से आरक्षण चाहते है वहीँ अधिकारियो के सामने समस्या ये है कि उन्हें शासकीय गणित भी बैठानी है| अगर कोई कल को आरक्षण के आवंटन के विरोध में उच्च न्यायालय गया तो वहां के लिए जबाब देने लायक आंकड़े फिट होने चाहिए| सरकार तो आती जाती रहेगी मगर अदालत में फेरे कब तक लगाने पड़ेंगे इसका कोई अंत नहीं| शायद इसीलिए अधिकारी इस संकट की घडी में एक एक कदम फूक फूक कर चल रहे है| ताकि सांप भी मर जाए और लाठी भी न ……….|