पंचायत की सियासत- भारी पड़े नरेंद्र, कायमगंज के SDM रहे बीडी वर्मा का तबादला रुका

Uncategorized

sdm kaimganj bhagwandeenफर्रुखाबाद: ताजा खबर ये है कि तहसील कायमगंज में SDM के पद पर पिछले सप्ताह तक तैनात रहे भगवान दीन वर्मा का तबादला रुक गया है| जिला मुख्यालय पर उनके तबादले के रुकने के आदेश प्राप्त हो गए है| वही SDM सदर के भी तबादले की चर्चा जोरो पर है मगर अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं मिली है|

पंचायत चुनाव में पैर ज़माने के लिए गैर जनपद के नेताओ ने फर्रुखाबाद में अधिकारियो के तबादले करवा कर अपनी राजनैतिक गोटिया बिछानी शुरू ही की थी कि पहले ही दौर में बाजी हारती दिखाई पड़ रही है| मतदाता सूचियो के पुर्निरीक्षण के दौरान ही अचानक रातो रात रक्षाबंधन के दिन हुए भगवान दीन वर्मा के तबादले और उतनी ही फुर्ती से आनन फानन में एटा जनपद से आये SDM अजीत कुमार द्वारा चार्ज लेने के बाद मामला जनता के बीच भी चर्चा का विषय बना हुआ था| खबर है कि अमृतपुर के विधायक और पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव और कायमगंज के विधायक अजीत सिंह कठेरिया ने भगवान दीन के तबादले को रुकवाने के लिए पैरवी की है|