पंचायत चुनाव:एक दर्जन फरार शातिर अपराधी की तलाश में जुटी पुलिस

Uncategorized

sp dinesh kumar p 123फर्रुखाबाद:चंद दिनों में ही होने जा रहे पंचायत चुनाव में अरसे से फरार चल रहे अपराधी गड़बडी फैला सकते है। यह इनामी अपराधी एक अरसे से पुलिस की पहुंच से दूर हैं।जिसंकी गिरफ़तरी के लिये एसपी ने पुलिस को जल्द कार्यवाही के निर्देश दिये है|
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देने वाला अजीत मिश्रा अल्लागंज शांहजहांपुर का रहने वाला है। यह 1 नबम्बर 94 से फरार चल रहा है। डीआईजी कानपुर ने इसके ऊपर 5000 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। आज तक यह पुलिस की गिरफत से बाहर है। इसी कोतवाली क्षेत्र में अपहरण में वांछित चल रहे पड़ोसी जिला एटा के गांव ज्योरा के थाना मलावन का रहने वाला हाकिम सिंह उर्फ लंबे 2500 रुपये का इनामी है, यह फरार चल रहा है। बाबू अंसारी सीतापुर का रहने बाला है। जिसके ऊपर डीआईजी कानपुर परिक्षेत्र ने 10000 रुपये का इनाम घोषित किया है।

कई सालों से फरार चल रहा है। थाना मोहम्मदाबाद के गांव बन पोई का रहने वाला मोहन लाल बहेलिया हत्या के मामले में पिछले चार साल से फरार चल रहा है। इसके ऊपर 2500 रुपये का इनाम घोषित है। थाना जहानगंज के गांव कंझाना का रहने वाला नन्हे तीन साल से फरार चल रहा है। आज तक इसका कोई अता पता नही चल सका है। इसके पर 1000 रुपये का इनाम घोषित है। थाना कायमगंज के शिव रई बरियार का रहने वाला रामू तीन साल से फरार चल रहा है। थाना जहानगंज के गांव जैतपुर का हने बाला प्रबेश जाटब 1000 रुपये का इनामी है यह पिछले तीन साल से फरार चल रहा है। पुलिस आज तक इसे गिरफतार नही कर सकी है। कायमगंज कोतवाली के मोहल्ला पृथ्वी दरबाजा का रहने वाला पुष्पेंद्र 2500 रुपये का इनामी है। यह चार साल से फरार चल रहा है। इसी तरह से अमरोहा का रहने बाला संजीव 50000 रुपये का इनामी है। मैनपुरी का बिनय कुमार 2500 रुपये का इनामी पुलिस इन दोनों को भी गिरफ्तार नही कर सकी है। यह सब इनामी कहां चले गए इसका पुलिस को कोई अता पता नही है। पंचायत चुनाव को देखते हुये इन सबकी खोज शुरु कर दी गई है। हांलांकि फरार लोगों में से अधिकांश गैर जनपद के रहने बाले हैं। लेकिन चुनाव के समय यह यहां रंग में भंग डाल सकते हैं।इस कारण इनके पता ठिकाने की पड़ताल शुरु कर दी गई है।