फर्जी शिकायत में भाकियू नेता सहित तीन पर मुकदमे की तैयारी

Uncategorized

LNKUSHफर्रुखाबाद: फर्जी मत बनाये जाने की शिकायत करने वाले तीन को जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार के निर्देश पर पुलिस ने दबोच लिया| तहसीलदार ने फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस को आरोपियों के खिलाफ तहरीर भी दे दी है|

विदित है कि कमालगंज के ग्राम बेहटा निवासी लंकुश सिंह यादव ने बीते तीन दिन पूर्व जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार से शिकायत की थी| लंकुश ने कहा था कि बीएलओ प्रमोदा देवी ने अपनी प्रधान सास आशा देवी से मिली भगत के चलते दुसरे पक्ष के चुनाव के दावेदार छोटे लाल वाथम के 200 वोट ही काट दिये| जिससे गाँव में आक्रोश की स्थित है| बीएलओ ने चोरी से लिस्ट बनाकर भेज दी| जिलाधिकारी ने शिकायत पर जाँच के आदेश दिये| बीते दिन जेएनआई ने प्रमुखता से यह खबर प्रकाशित की थी|

जिसके बाद बुधवार को पुन: शिकायत कर्ता लंकुश सिंह, अपने साथी भाकियू नेता छोटे लाल पुत्र सरबन, सलीम पुत्र नत्थू ने बुधबार को पुन: जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार से शिकायत कर 107 वोटऔर ना बनाये जाने की शिकायत की| जिस पर डीएम भडक गये और उन्होंने भाकियू नेता छोटे लाल सहित तीन को पुलिस से पकडवा लिया| पुलिस तीनो को कोतवाली ले आयी| जिसके बाद तहसीलदार सदर राजेन्द्र चौधरी ने कोतवाली पुलिस को आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी| तहसीलदार ने बताया कि शिकायत कर्ता खुद चुनाव लड़ना चाहता है| जिस कारण वह फर्जी शिकायत कर रहा था| उसके खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही की जायेगी|