पत्रकार की हत्या करने आये थे आरोपी

Uncategorized

craemफर्रुखाबाद: बीते 22 अगस्त को कार की टक्कर से गंभीर घायल हुये एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार सलीम अहमद ने शुक्रवार को कोतवाली फर्रुखाबाद में नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास करने का मुकदमा दर्ज करा दिया| पुलिस जाँच में जुट गयी है|

पत्रकार सलीम अहमद निवासी किशनी मैनपुरी ने कोतवाली में दर्ज कराये गये मुकदमे में कहा है कि गाँव में चुनाव व जमीन को लेकर उसकी रंजिश कर रही है| बीते 22 अगस्त को वह चौक फर्रुखाबाद से दवाई लेकर वापस बाइक से घर लौट रहा था| तभी शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास मिशन अस्पताल के निकट फतेहगढ़ की तरह से आ रही एक बुलैरो गाड़ी ने जान से मारने कि नियत से रोड क्रास कर उसके जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया|

तभी उसके ही गाँव के गाड़ी में से किसनी निवासी सोनू, राकेश, अनिल, राजकुमार उर्फ़ लाली पुत्र ईश्वर दयाल निकले और उसकी जेब से 27 हजार रुपये व अन्य सामान निकाल लिया और यह कहकर चले गये की चलो काम हो गया| और यह कहकर चले गये की मर गया| जिसके बाद वह बेहोश हो गया| कुछ राहगीरों ने उसे लोहिया अस्तपाल में भर्ती करा दिया|

पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने तहरीर के आधार अपर मुकदमा दर्ज कर लिया है|