फर्रुखाबाद:(कमालगंज) पंचायत चुनाव में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस व प्रशासन सक्रिय है| जिसके चलते पुलिस कर्मियों व थानाध्यक्षो को निर्देशित किया गया है की अपने क्षेत्र के अपराधिक प्रवत्ति रखने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही की जाये| जिसके बीते दिन भी तकरीबन आधा सैकड़ा से अधिक लोगो पर गुंडा एक्ट की कार्यवाही की गयी थी| बुधवार को थाना पुलिस ने 34 लोगो पर गुंडा एक्ट की कार्यवाही कर दी|
थाना पुलिस ने कमालगंज क्षेत्र के नगला दाउद निवासी समाजवादी पार्टी युवजन सभा के पूर्व उपाध्यक्ष सलाउद्दीन पहलबान, मोहल्ला शास्त्री नगर के सभासद देवेश गुप्ता, रसूलपुर निवासी शिव सिंह, अशोक कुमार, सर्वेश, रधुवीर,भूलनपुर निवासी शीशराम, इरशाद, पूर्व प्रधान बाबू दीन निवासी आजाद नगर, राजपाल निवासी काला जाला, कुंबरपाल, मो० राशिद निवासी देवरामपुर गढिया, आजाद नगर निवासी इसरार, रियाजुल, जहिबुल, शेखपुर निवासी हासिम,मुस्ताक, देवेश, इसके साथ ही साथ जूरी, नाईस , आदिल,जयराम, असराम निवासी शेखपुर, संजीब रसूलपुर, हरिनाथ भूलनपुर, पप्पू रसूलपुर, ईनगुल निवासी आजाद नगर, बालक राम निवासी कुंदननगला, फुरकान, नदीम, सोनपाल निवासी चौसपुर सहित कुल 34 लोगो पर गुंडा एक्ट की कार्यवाही की है|