रेल परामर्शदात्री समिति के सदस्य बने मोहन

Uncategorized

Mohan-Agrawalफर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद विकास मंच के अध्यक्ष मोहन अग्रवाल को सांसद मुकेश राजपूत की संसृति पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मंडलीय रेलवे परामर्शदात्री समिति का सदस्य मनोनीत किया है| जिससे उनके समर्थको में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी है|

वर्तमान में सामजिक संगठन फर्रुखाबाद विकास मंच का नेतृत्व कर रहे मोहन अग्रवाल पूर्व में जनक्रांति पार्टी से सदर विधान सभा से चुनाव लड़ चुके है| उनके मंडलीय रेलवे परामर्शदात्री समिति का सदस्य मनोनीत किये जाने के बाद से फर्रुखाबाद विकास मंच व उनके समर्थको में ख़ुशी की लहर है| सूत्रों की माने तो पत्रकार विपिन सक्सेना का नाम भी जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति के लिए प्रस्तावित है| मोहन अग्रवाल ने बताया कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गयी है उसका वह पूरी निष्ठां से निर्वाहन करेगे|