फर्रुखाबाद: आम आदमी पार्टी की जिला ईकाई ने मंगलवार को जिलाधिकारी के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया| संगठन ने मांग कर कहा कि किसी अफसर का बेटा हो या चपरासी का सभी को समान शिक्षा मिलनी चाहिए|
पार्टी के जिला सचिव राकेश अग्निहोत्री के नेतृत्व में बड़े चौराहे पर एकत्रित हुये पदाधिकारियों ने कहा कि हाई कोर्ट के आदेश को पूरी तरह से लागू किया जाये| सभी सरकारी सेवारत अधिकरियो कर्मचरियो व नेताओ के बच्चो को सरकारी स्कूलो कालेजो में पढाया जाये| इसके साथ ही साथ सरकार द्वारा बर्खास्त किये गये शिक्षक शिवप्रसाद को ससम्मान बहाल करने कि मांग भी की गयी|
पार्टी के शैलेन्द्र सिंह भदौरिया ने कहा कि सरकारी विधालयो की दुर्दशा के लिये कही ना कही ब्यूरो केसी जिम्मेदार है| जंहा मिड-डे मिल, भवन निर्माण, ड्रेस वितरण,जनगणना व पशु गणना, जाति गणना, चुनाव डियूटी जैसे कार्य शिक्षको से लिये जाते है और छात्रों को शिक्षा नही मिल पाती| जिसके बाद कार्यकर्ता जुलुस की शक्ल में जिलाधिकारी कार्यालय पंहुचे और ज्ञापन सौपा|
इस दौरान राज गौरव पाण्डेय,कल्लू, चन्द्रपाल राठौर,. मो० राजा, गौतम, हर्ष बर्धन, राजीव यादव, नौशाद हुसैन आदि लोग मौजूद रहे|