फर्रुखाबाद: सावन माह का आज आखिरी सोमवार होने के कारण कल देर रात से ही जिले के विख्यात मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ी है। शहर के साथ ही कायमगंज, कम्पिल, शमसाबाद में शिवालयों पर भारी भीड़ उमड़ी है।
सुबह से ही शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। जगह-जगह शिवलिंग बनाकर भगवान शिव की आराधना की जा रही है। आज कई जगह पर भक्तों ने विशेष- पूजा अर्चना का आयोजन भी किया है। शिव मंदिरों में जल चढ़ाने के लिए भक्त कतार में लगे रहे। भोले के भक्त भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा अर्चना कर उन्हें रिझाने और प्रसन्न करने की कोशिश करेंगे। ज्योतिषाचार्य भी मानते हैं कि सावन के आखिरी सोमवार का विशेष महत्व होता है। सावन माह में की जाने वाली शिव की उपासना और वो भी सावन के आखिरी सोमवार को की जाने वाली शिव भक्ति हर भक्त के जीवन में सुख लाती है।
नगर में आज सुबह से ही भक्त उमड़ पड़े हैं। बमभोले के जयकारों के साथ बाबा भोलेनाथ की पूजा के साथ ही पुष्प, दुग्ध, शहद, घी, चंदन से रुद्राभिषेक भी किया जा रहा है। सभी ओम नम: शिवाय जप के साथ शिवजी की पूजा में पुष्प, बेलपत्र, भांग, धतूरा व चंदन चढ़ा रहे हैं। हर जगह पर भोर से ही शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। नगर के पाण्डेश्वर नाथ मंदिर व् कोत्वालेश्वर नाथ मंदिर में में तो देर सबेरे से ही श्रद्धालु ने मंदिर में डेरा जमा लिया। भोर की पहली किरण के साथ ही जलाभिषेक शुरू हो गया। बड़े मंदिरों में श्रद्धालुओं के प्रसाद की व्यवस्था की गई।
शिव मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया गया और दर्शन की विशेष व्यवस्था की गई। दिन भर श्रद्धालुओं के शिव मंदिरों में जलाभिषेक का सिलसिला चलता रहेगा। इसके कारण सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम हैं।कोतवालेश्वर मन्दिर में शाम को पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने पूजा अर्चना की| मौके पर सीओ सिटी योगेश कुमार, कोतवाल राजेश्वर सिंह, व्यापारी नेता मनोज मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे| एसपी ने डॉ० मनोज मेहरोत्रा के आवास पर भी पंहुचे |