http://jninews.in/wp-content/uploads/2015/08/panchayat-election.jpgफर्रुखाबाद: 2010 के शासनादेश के अनुसार ही वर्ष 2015 के पंचायत चुनावो में ग्राम पंचायतो का आरक्षण किया जा रहा है| 1995, 2000 और 2005 मे आरक्षण से छूटी ग्राम सभाओ मे भी आरक्षण की प्रक्रिया को पूरा किया जायेगा| नवगठित ग्राम पंचायतो में जनसंख्या सबसे ज्यादा होने पर ही अनुसूचित जाति व पिछड़ी जाति को आरक्षण मिलेगा| आज विकास भवन मे आयोजित बैठक मे ब्लाको के सभी बीडीओ व एडीओ को नए ग्रामो मे जाति की बहुलता व पिछले आरक्षण को देखते हुए सभी क्षेत्र पंचायतो को उसी आधार के नये परसीमन पर आरक्षण देने के लिए निर्देशित किया गया| नए गठित ग्राम पंचायतो में जिस जाति की बहुलता है उसी जाति के प्रधान बनने की संभावना होगी|
ग्राम पंचायतो के चुनाव मे कुल 602 सीटो पर चुनाव लड़ा जायेगा जिनमे महिलाओ के लिए 203 सीटो आरक्षित कर दी गयी है| सभी अधिकारियों से कहा गया है कि आरक्षण नये परसीमन के आधार पर कार्य किया जायेगा और यदि किसी को आपत्ति देनी होगी तो उसका भी निराकरण किया जायेगा, जिससे किसी भी प्रकार का मतभेद न रहे | संभावित आरक्षण की बजह से कई पूर्व प्रधानो के मुह लटके नजर आ रहे है|
वही सभी ब्लाक अधिकारियों को निर्देश दिए गये है कि कर्मचारियों के साथ मिलकर सभी ग्राम सभाओ की जातिगत संख्या की गणना कर अवगत कराए| इसमें भेदभाव नही होना चाहिए| डीपीआरओ ने बताया कि सभी प्रक्रियाए जल्द पूरी कर ली जायेगी|