फर्रुखाबाद : आमतौर पर हिन्दू समाज में जीजा साले, मामा, साढ़ू सढ़ुआइन जैसे रिश्तेदार एक ही गाँव में नहीं होते| ननिहाल, मायका और ससुराल में दूरिया होती है| जाहिर है ये सब रिश्तेदार एक ही गाव के वोटर नहीं हो सकते| मगर हैरत में मत पढ़िए| अमृतपुर तहसील के गाव बलीपट्टी रानीगाँव और राजेपुर राठौरी की अब तक तैयार मतदाता सूची में ये सब रिश्तेदार मौजूद है| इन ग्राम पंचायतो में चुनाव लड़ने के बेईमान शौकीनों ने बीएलओ के माध्यम से फर्रुखाबाद जनपद के ही नहीं आस पास के जनपदो के भी रिश्तेदार वोटर लिस्ट में जमा कर दिए है| अब विरोधियो ने इन शौकीनों के रिश्तेदारो के गाँव की मतदाता सूची जमा करके जिला मुख्यालय पर शिकायत करने के लिए सतुआ बाँध लिए है|
पंचायत चुनाव को लेकर लोगो ने कायमगंज व बढ़पुर और राजेपुर की ब्लाको की ग्राम सभाओ मे अपने वोट बनबा लिए है| जिस कारण नये उम्मीदवार परेशान हो रहे है| जिजोटा पहाडपुर की वोटर लिस्ट मे दर्ज नाम फर्रुखाबाद के वार्ड संख्या 21 की वोटर लिस्ट मे पाए गए जिनकी क्रम संख्या 36 से 41 तक वही 615 से 620 तक के वोट पहाडपुर की वोटर लिस्ट मे दर्ज है | इसी तरह पहाडपुर के वोट राजेपुर ब्लाक की ग्राम सभा जिठौली की वोटर लिस्ट मे क्रम संख्या 1 से 10 तक दर्ज इस गडबडी को लेकर पहाडपुर के प्रधान ने डीएम् से शिकायत दर्ज कराई है |
प्रधानी का भूत तो कुछ इस तरह सर चढकर बोल रहा है कि एक ग्राम सभा के दर्जनों वोट कायमगंज ‘राजेपुर व नगर पालिका की वोटर लिस्टो मे दर्ज मिले जिस कारण अन्य प्रत्याशी परेशान दिख रहे एक आदमी तीन जगह वोट कैसे डाल सकता इस गडबडी मे दोष किसको दिया जाना चाहिए वोटरों को या बी एल ओ को जिसने वोट बनाये है |अभी तक पंचायत चुनाव की अंतिम वोटर लिस्ट जारी नही हुई है|
Comments are closed.