संस्कृत विधालय पर अबैध कब्जे की जाँच बैरंग

Uncategorized

snskrait pathshalaफर्रुखाबाद: शहर के नेहरु रोड पर स्थित सालिग्राम जगन्नाथ सनातन धर्म आदर्श संस्कृत महाविधालय पर अबैध कब्जा होने की जाँच शासन से आयी थी| जाँच अधिकारी ने जाँच कर यह लिख दिया कि संस्कृत विधालय पर किसी का भी अबैध कब्जा नही है| सभी दुकानदार सरकारी किराया जमा कर रहे है|

सपा नेता तारिक अंसारी ने शासन में शिकायत कर कहा था कि वर्ष 1918 में निर्मित संस्कृत महाविधालय पर कई लोगो ने अबैध रूप से कब्जा कर रखा है| जिसके बाद शासन ने सपा नेता की शिकायत को संज्ञान लेकर जिलाधिकारी फर्रुखाबाद को जाँच के आदेश दिये| जिला अधिकारी सतेन्द्र कुमार ने जाँच आदेश मिलने के बाद जाँच तहसीलदार सदर राजेन्द्र चौधरी को सौप दी| जिसके बाद तहसीलदार ने जाँच करने के बाद जाँच रिपोर्ट वापस भेज दी|

तहसीलदार चौधरी ने बताया कि संस्कृत महाविधालय पर किसी किस्म का कोई अबैध कब्जा नही है| जो दुकानदार दुकान किये है वह अपना किराया सरकारी जमा कर रहे है| रिपोर्ट बनाकर भेज डी गयी है|