कोर्ट के फैसले के विरोध में सड़को पर उतरेगा जैन समाज

Uncategorized

jain smaajफर्रुखाबाद: राजस्थान हाईकोर्ट के द्वारा जैन गुरुओ की सल्लेखना पर रोक लगाये जाने के खिलाफ पूरे देश के जैन समुदाय ने विरोध करने का मन बना लिया है| जिसको लेकर 24 अगस्त को जिले में भी बड़े पैमाने पर जुलुस निकाल कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा जायेगा|
नेम शरण जैन ने मोहल्ला सदबाड़ा में पत्रकारों ने को बताया कि जिले के 500 जैन समुदाय के लोग कोर्ट के फैसले को लेकर 24 अगस्त को सड़को पर उतरेगे| उन्होंने बताया की सल्लेखना कोई सती प्रथा नही जिसको लेकर समुदाय के किसी व्यक्ति विशेष पर जबरन यह साधना करने का दबाब नही बनाया जाता है| समाज का व्यक्ति अपना पूरा जीवन जीने के बाद जीवन के अंतिम कुछ वर्षो में यह साधना करता है| उन्होंने कहा कोर्ट के याचिका पर दिये गये आदेश को किसी भी प्रकार से समझ नही पाया| अत: अपनी एक जुटता के माध्यम से समाज यह बतायेगा की सल्लेखना आत्महत्या नही है| सल्लेखना के दौरान व्यक्ति राग,मोह,परिग्रह, त्याग, करने के साथ ही साथ अपने बंधुओ के समझ अपने जीवन में किये गये अपराधो की क्षमा भी मांगता है|

इस दौरान प्रमोद जैन, कन्हैयालाल जैन, पवन , दिलीप जैन आदि लोग मौजूद रहे|