फर्रुखाबाद: शुक्रवार को हुई रिमझिम बरसात में शहर कोतवाली के मोहल्ला मदारबाड़ी में जलभराव हो गया| जिसमे बिधुत पोल से करंट पानी में उतरने से तांगे में जा रहा घोडा मर गया| जिसके बाद जलभराब में निकल रहे आईटीआई चौकी के दो सिपाही बाल- बाल बच गये| तकरीबन तीन घंटे से अधिक समय तक लगे जाम के बाद भी जब कोई अधिकारी नही पंहुचा तो आक्रोशित भीड़ ने पावर हॉउस में घुसकर कर्मचारियों को पीट दिया|
थाना कमालगंज क्षेत्र के महरुपुरराबी निवासी संतोष गिहार शहर के मदारबाड़ी से निकल रहा था| तभी बरसात में भरे पानी में करंट आने से उसके तांगे के घोड़े की तडप-तडप कर मौत हो गयी| जिसके बाद मौके पर आक्रोशित लोगो ने लगभग तीन बजे जाम लगा दिया| लेकिन कोई भी अधिकारी मौके पर नही आया| कुछ देर बाद एक बाइक पर आईटीआई चौकी के दो सिपाही निकले जिनके भी करंट लगा वह भी पानी में गिरते-गिरते बाल-बाल बच गये| तभी एक रिक्से पर सबार होकर महिलाये निकली उनका रिक्सा भी उसी पानी में पलट गया|
कई घंटे तक लगे जाम के बाद भी जब कोई कार्यवाही नही हुई तो सीओ सिटी योगेश कुमार को सूचना दी गयी| सूचना मिलने के बाद भी पुलिस काफी देर तक नही पंहुची|
जिससे आक्रोशित होकर भीड़ ने आईटीआई पावर हॉउस में घुसकर कैशियर अनिल व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अखिलेश को पीट दिया| कुछ लोगो ने पथराव के साथ साथ कुर्सी व अन्य सामान भी बाहर फेंक दिया| सूचना मिलने पर जेई अमित शर्मा मौके पर पंहुचे और पुलिस को सूचना दी| सूचना मिलने के बाद शहर कोतबाल आरपी यादव, कोतवाल फतेहगढ़ अजीत सिंह, थानाध्यक्ष मऊदरवाजा सुनील कुमार यादव मौके पर आ गये| बाद में पुलिस ने जाम खुलबा दिया| शहर कोतावल ने कहा की तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|