सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के मामले में कमेटी लेगी निर्णय : अखिलेश

Uncategorized

akhilesh yadavलखनऊ: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का मानना है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के सरकारी स्कूलों में अफसर तथा नेताओं के बच्चों को पढ़ाने के मामले में कमेटी निर्णय लेगी।

अखिलेश यादव आज मंत्री रहे चितरंजन स्वरूप के परिवार को लोगों के साथ दुख बांटने मुजफ्फरनगर पहुंचे थे। उनके साथ कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव भी थे। मीडिया से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि नौकरशाहों और नेताओं के बच्चों को बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर अमल करने को लेकर एक कमेटी बनेगी। यह कमेटी की कोई भी निर्णय लेगी।

इस मौके पर चितरंजन स्वरूप के राजनैतिक वारिस के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि अभी चितरंजन सवरूप के वारिस के बारे में बात करने का समय नहीं है। उनके साथ कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव भी स्वर्गीय चितरंजन स्वरूप के आवास पर शोक व्यक्त करने पहुंचे थे।