पंचायत:धर्मिक भावनाओ को भडकाने के आरोपी पर होगी कार्यवाही

Uncategorized

SDMफर्रुखाबाद: बीते दिनों थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम टिलिया व खंदिया के ग्रामीणों में बीच हुये विवाद के मुख्य आरोपी को आज थाने में एसडीएम की पंचायत में दोषी करार दिया गया| उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिये गये है|

थाना मऊदरवाजा में एसडीएम सदर सुनील कुमार वर्मा के साथ थानाध्यक्ष सुनील कुमार यादव व व्यापारी नेता अरुण प्रकाश तिवारी (ददुआ) व संजीव मिश्रा ने पंहुचकर पंचायत शुरू की|ग्राम खंदिया निवासी अध्यापक राजेन्द्र ने एसडीएम को बताया कि उसका पुत्र बीबीगंज में मोबाइल कीदुकान पर था| तभी विपक्षीयो ने आकर गाली गलौज करने लगे| जय प्रकाश ने जब विरोध किया तो टिलिया निवासी सद्दू ने अपने साथियों के साथ उससे मारपीट शुरू कर दी| जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक हमलावरों ने उसे लहुलुहान कर दिया|

पंचायत ने सिद्दू को ही पूरे मामले का मुख्य आरोपी बनाया गया| साथ ही साथ उस पर पंचायत का फैसला ना मानने का भी आरोप है|
जिसके बाद एसडीएम सुनील कुमार ने सिद्दू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश दिये| थानाध्यक्ष सुनील यादव के अनुसार आरोपी सिद्दू अपने परिवार के साथ घर से भागा हुआ है|