आबकारी अधिकारी की अभद्र भाषा से महिला कर्मी बेहोश

Uncategorized

MAMTA  SKSENAफ़र्रुख़ाबाद:जिला आबकारी अधिकारी ने अपने कार्यालय की महिला कर्मी को जरा सी गलती में इतना हडकाया की वह कार्यालय में ही गस खाकर गिर गयी| बाद में उसे हेतु भेजा गया|

गुरुवार सुबह अपने कार्यालय में बैठे जिला आबकारी अधिकारी लाल मणि यादव ने अपने कार्यालय में तैनात मृतक आश्रित रुबीना को एक फाइल लेकर बुलाया था| जो फाइल डिस्पैच होनी थी| जिस पर फाइल का नम्बर गलत पड़ गया था| जब उस पर आबकारी अधिकारी की नजर पड़ी तो वह अपना आपा खो बैठे और महिला को जो नही कहना था वह भी कह डाला| अधिकारी का मिजाज गर्म देख महिला कर्मी ने गलती सुधारने को भी कहा| लेकिन आबकारी अधिकारी नही माने और वह लगातार महिला कर्मी से अभद्र भाषा का प्रयोग करते रहे|जिससे महिला कर्मी बेहोश हो गयी| महिला को उपचार हेतु भेजा गया| आबकारी अधिकारी ने कहा कि कार्यालय में तो यह सब चलता ही रहता है|

कुछ देर के बाद एडवोकेट ममता सक्सेना कार्यालय पंहुची और उन्हें कहा कि यदि महिला कर्मी ने लिखित में दे दिया तो कार्यवाही करायी|