अनुसूचित जाति एवं जनजाति समिति का डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन

Uncategorized

dmफर्रुखाबाद: फतेहगढ़ के जेएनबी रोड से जिलाधिकारी कार्यालय तक जुलुस निकाल कर अनूसूचित जाति जनजाति भूमि बचाओ समिति ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार को ज्ञापन सौपा|

जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजे गये ज्ञापन में कहा गया है की इस जाति का शहर के आस पास कोई व्यापार नही है| मजदूरी ही एक जीविका का साधन है| इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में भी जाति रहती है| वर्तमान प्रदेश सरकार ने किसानो व के प्रति काश्तकारो के प्रति दुश्मनी का व्यबहार कर रही है|

संगठन ने मांग कर कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार जमीदारी विनाश अधिनियम की धाराओ को गैर अनुसूचित जाति जनजाति के लोगो के हाथ भूमि बेचने पर लगी रोक को यथावत कायम रखे| कक्षा एक से लेकर आठ तक के अनुसूचित जाति, जनजाति के बच्चो का बजीफा का शासनादेश तत्काल जारी करे| अखिलेश सरकार अनुसूचित जाति, जनजाति के कर्मचारियो व अधिकारियो के पदोन्नति में आरक्षण की व्यवस्था को यथावत रखा जाये| इसके साथ ही साथ कई अन्य मांगे भी ज्ञापन में दी गयी| अभिलाष जाटव, अजय भारती, अनिल कुमार, आदि कई कार्यकर्ता रहे|