फर्रुखाबाद: बीते कई महीनों से चल रही विधुत कटौती के विरोध में जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने टाउन हाल तिराहे से घुमना तक रैली निकाल कर प्रदर्शन किया| जिसके बाद जाम लगाकर प्रदर्शन भी किया गया| जाम लगने से स्कूली बच्चे व एम्बुलेंस फंसी रही|
संगठन के अध्यक्ष इस्लाम चौधरी के नेतृत्व में व्यापारी नेता टाउन हाल पर एकत्र हुये|जिसके बाद सभी पैदल जुलुस निकलने हुये सरकार विरोधी नारेवाजी कि| व्यापरियों ने कहा बिजली पानी दे सके वह सरकार निक्कमी है| जी सरकार निकम्मी है वह सरकार बदलनी है के नारे लगाये| घुमना बाजार पर जाम लगाकर प्रदर्शन कर रहे व्यापारी नेता पुन्नी शुक्ला ने कहा कि विधुत मीटर जो प्रतिष्ठानों एवं मकानों के बाहर लगाये जाते है उनकी चोरी होने की घटना पर विभाग की जिम्मेदारी होगी| इसके साथ ही वाणिज्य कर विभाग द्वारा मोबाइलिंग जनपद फर्रुखाबाद में प्रारम्भ की गयी है| माल का बिल होने के बावजूद वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी अंडर बिलिंग कहकर व्यापारी को प्रताड़ित कर रहे है|
नगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने कहा कि खाद्य विभाग द्वारा लिये गये पैक माल के नमूने की जिम्मेदारी निर्माता की होनी चाहिए न कि व्यापारी की| मंडल अध्यक्ष बंटी सरदार ने कहा कि विधुत बिल की गडबडी का कैम्प लगाया जाये| उच्च अधिकारी बैठकर विधुत बिलों का तुरंत निस्तारण करे| तकरीबन 40 मिनट के जाम में स्कूली बच्चे व एम्बुलेंस फंसी रही| बाद में तहसीलदार सदर राजेन्द्र चौधरी ने मौके पर पंहुचकर ज्ञापन लिया| इस दौरान किशन कन्हैया सक्सेना, राकेश अग्रवाल,जिला मंत्री रामजी मिश्रा , जिला उपाध्यक्ष युवा मोहित गुप्ता, अनिल सक्सेना, फतेहगढ़ के नगर अध्यक्ष अल्लादीन,राघवेन्द्र कुमार राठौर, जितेन्द्र वर्मा, चमन टंडन आदि मौजूद रहे|
नगर अध्यक्ष युवा व्यापार मंडल ने सौपा जिलाधिकारी को ज्ञापन
संगठन के नगर अध्यक्ष पंकज प्रकाश ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौप नगर फतेहगढ़ में पेयजल की समस्या गम्भीर है| वार्ड नम्बर तीन रविदास नगर मोहल्ला गोला कोहना में हैण्ड पम्प सहित कई मोहल्लो की समस्या से सम्बन्धित ज्ञापन दिया|