पुलिस को बताया तो तुझे व तेरे बच्चों को मार देगे

Uncategorized

JYOTI DIXITफर्रुखाबाद:शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास निवासी पंकज दीक्षित कि पत्नी ज्योति को सास व अन्य परिजनों ने मारपीट कर लहूलुहान कर दिया| गम्भीर हालत में महिला को आवास विकास के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है|

घायल ज्योति ने बताया कि उसके पति पंकज दीक्षित बच्चो को स्कूल छोड़ने गये थे| तभी उसकी सास मिथिलेश, देवरानी सोनी व देवर विकास दीक्षित ने उसे जमकर पीट दिया| जिससे उसका सर फट गया| मारपीट के बाद सास व अन्य लोगो ने धमकी देकर कहा कि यदि पुलिस में शिकायत कि तो तुझे व तेरे बच्चो को मार देगे| ज्योति का पति बसपा नेता मनोज अग्रवाल का कर्मचारी है|