फर्रुखाबाद ;कृषि उत्पादन मण्डी समिति अर्राह पहाडपुर के आढती डीएम् सतेन्द्र कुमार से मिले उन्होंने मंडी सचिव पर आरोप लगाया कि विगत कई वर्षो से टाउनहाल के नीचे अबैध रूप से सब्जी मंडी चल रही है| सचिव की मिली भगत के चलते आढ़ती व सरकार को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है|
तिकोना सब्जी दुकानदारो के सामने इस समय रोटी के लाले दिखाई दे रहे है क्योकि अवैध सब्जी मंडी के कारण कोई भी किसान मंडी मे फसल लेकर नही आता लेकिन दुकानदारो को टैक्स पूरा देना पड़ता जिस जगह मंडी चल रही है वहां से खरीददार उधार सब्जी लेकर चला जाता है जिस कारण हम लोग भुखमरी की कगार पर आ गये| उन्होंने कहा यदि अवैध मंडी एक सप्ताह के अंदर बंद न हुई तो हम लोग हड़ताल पर चले जायेगे जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रसाशन की होगी|
आढती राजकुमार ने बताया कि कई वर्षो से यह खेल चल रहा है यह जानकारी सभापति व मंडी सचिव को कई बार दी जा चुकी लेकिन कोई कर्यवाही नही हुई तथा सब्जी आढती राजीव मिश्रा ने बताया कि अवैध मंडी हटाने के लिए तत्काल आदेश पारित किया जाये और मंडी को हटाया जाये तब जाकर कही लाखो का नुकसान न बच पायेगा डीएम ने अवैध मंडी हटाने का भरोसा दिया है