पुलिस अधीक्षक कार्यालय खतरे के निशान पर

Uncategorized

dinesh-kumarफर्रुखाबाद: अंग्रेजो के जमाने में बने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का काफी भाग आज शिफ्ट हो गया| जिसके बाद पुलिस अधीक्षक बैठने की जगह तलाश रहे है|

रविवार को हुई बरसात में पुलिस अधीक्षक कार्यालय को हिलाकर रख दिया| सुबह अचानक शिकायत प्रकोष्ठ, अनुसूचित शिकायत प्रकोष्ठ आदि के कमरो की छत अचानक भरभरा कर गिर गयी| भला तो यह हुआ की उस समय कार्यालय में कोई मौजूद नही था| लेकिन कार्यालय का काफी सामान उसमे दब गया|

इसके साथ ही साथ जिस कमरे में एस पी व अपर पुलिस अधीक्षक खुद बैठते है उस कमरे में भी दरार दिखी| बताते चले कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय के लिए कई बार धन आबंटित हुआ लेकिन बाद में उसका क्या हुआ यह आज तक नही उसका क्या हुआ यह पता नही चल स्का| पुलिस अधीक्षक कार्यालय के ही निकट एक जगह कार्यालय के लिये कई वर्षो पहले आबंटित कि गयी थी| लेकिन वह भी जैसी कि तैसी पड़ी है|

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने बताया कि वह अब पुलिस लाइन या कैम्प कार्यालय में फरियादियो व जनता से मिलेंगे| जल्द ही नये कार्यालय के लिये व्यवस्था कि जाएगी|