लाल किले से पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

Uncategorized

modii15नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आजादी की 69वीं सालगिरह पर राष्ट्र को संबोधित किया। पीएम ने अपने भाषण में जनधन योजना, श्रमेव जयते योजना, क्लीन इंडिया डायरेक्ट गैस सब्सिडी दैसी योजनाओं का जिक्र किया। मोदी ने भ्रष्टाचार और कालेधन पर भी सरकार का रिपोर्ट कार्ड रखा। मोदी की 10 बड़ी बातें क्या रहीं, पढ़ें-
कालेधन की वापसी
पढ़ें: लाल किले से पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें
पीएम ने अपने भाषण में जनधन योजना, श्रमेव जयते योजना, क्लीन इंडिया डायरेक्ट गैस सब्सिडी दैसी योजनाओं का जिक्र किया।
काले धन को वापस लाने के लिए हमने पहले दिन से ही काम शुरू कर दिया, एक हफ्ते के अंदर एसआईटी का गठन किया जिसमें काम जारी है। इसके अलावा बहुत से ऐसे कदम उठाए इतने कम समय में, हमने एक कठोर कानून बना दिया काले धन को लेकर। रोज हमें कोई न कोई फोन करके कहता है कि इतना कठोर कानून क्यों बना दिया, लेकिन बीमारी इतनी भयंकर है कि इसके लिए कड़ी दवाई देनी पड़ी। G-20 में मैंने यूएस के साथ मिलकर काले धन को वापस लाने के लिए काम किया है। बहुत से देशों के साथ समझौता हुआ है जो काले धन के बारे में हमे जानकारी देंगे। ये पैसा वापस आएगा और देश के गरीबों के लिए काम में आएगा। अभी तक बनाए गए कानून में 6500 करोड़ काले धन का खुलासा हुआ है।

भ्रष्टाचार पर काबू
हमारे देश में भ्रष्टाचार को लेकर बहुत बात होती है। हमारे देश में बीमार व्यक्ति भी स्वस्थ व्यक्ति को सलाह देता है। जो करप्शन में लिप्त वो भी सलाह देता है, जो परेशान है वो भी सलाह देता है। मैंने कभी ये घोषणा नहीं की है पर आज मैं हिसाब देना चाहता हूं कि देश भ्रष्टाचार से मुक्त हो सकता है। अनुभव के आधार पर कह रहा हूं। ऊपर से शुरू होना पड़ता है। भ्रष्टाचार दीमक की तरह होती है, जब फैल जाता है तब पता चल जाता है। फिर हर स्केवेयर मीटर पर हर महीने इंजेक्शन लगाना पड़ता है। इतने बड़े देश में भी अनेक प्रकार के प्रयासों की आवश्कता है। मैं कह सकता हूं कि सरकार पर एक नए पैसे के भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है।

महंगाई पर काबू
बारिश कम होने से किसान परेशान हुए, लेकिन फिर भी महंगाई को हम नीचे लाने में सफल हो गए। दो अंक से एक अंक पर लेकर लाए। लेकिन किसान की जमीन कम हो रही है, उपजाउ कम हो रही है। हमने 50 हजार करोड़ पीएम किसान सिंचाई योजना के लिए लगाने की योजना बनाई है। पहले अगर कभी नुकसान होता था तो 50 फीसदी नुकसान पर मदद मिलती थी, पर अब हमने 35 फीसदी कर दी है।

गैस सब्सिडी
अगर मैं ये कहता कि मैं एलपीजी सब्सिडी के 15000 करोड़ की गैस सब्सिडी बंद करने वाला हूं तो सब लिखते कि ये कैसा आदमी है। हमने व्यवस्था में सुधार किया है। सब्सिडी का करीब 15000 करोड़ रुपये हर साल जो चोरी होती वो देशवासियों को जाता है। गरीबों के पैसे लूटने वालों की इजाजत नहीं है। क्या ये काम भ्रष्टाचार के खिलाफ काम नहीं है। मैंने आर्थिक रूप से संपन्न लोगो से पूछा था कि क्यों नहीं आप लोग अपनी गैस सब्सिडी छोड़ें। आज मैं गर्व से कहता हूं कि 20 लाख लोगो ने गैस सब्सिडी छोड़ दी है। ये 20 लाख कोई अमीर घराने के नहीं हैं, ध्यमवर्गीय लोग हैं। काम सही दिशा में करने से परिणाम मिलता है।

वन रैंक वन पेंशन

मेरे देश का हर सैनिक देश की संपति है। हर सरकार के सामने वन रैंक वन पेंशन का मामला आया है। मेरे आने के बाद भी अभी तक मैं इसे कर नहीं पा हूं। मैं आज फिर सेना के जवानों को विश्वास दे रहा हूं कि तिरंगे की छत्रछाया में कह रहा हूं। सिद्धांत: हमने इसे स्वीकार किया है। बातचीत करके इसे आगे लेकर जा रहे हैं।

ऑनलाइन मार्कशीट के आधार पर नौकरी

आज मैं एक नई बात कहना चाहता हूं कि आप जो उद्योग ला रहे हैं और अधिकतम से अधिकतम लोगों को रोजगार देगे तो सरकार का फाइनेंशियल पैकेज होगा। जब नौकरी के लिए कओ आता है तो पहले ये देखा जाता है कि किसकी सिफारिश लगाई जा सकती है। मैंने आजतक कोई ऐसा बड़ा मनोवैज्ञानिक नहीं देखा जो 2 मिनट में एक इंसान के बारे में पूरा पता कर ले। क्या ऑनलाइन मार्कशीट के आधार पर नौकरी नहीं दी जा सकती। मैं राज्य सराकरों से आग्रह करता हूं।

स्टार्ट अप इंडिया

आज मैं घोषित करना चाहता हूं कि विश्व में आगे बढ़ने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करना होगा। हिंदुस्तान को कोई ऐसा ब्लॉक ना हो कि स्टार्ट अप हो। आने वाले दिनों में स्टार्ट अप इंडिया… स्टैंड अप इंडिया।

क्लीन इंडिया

देश की स्वच्छता के मिशन में बच्चों को सर झुका के नमन करना चाहता हूं, जिन्होंने बड़े लोगों से जल्दी स्वच्छता की महत्व समझ लिया, 2019 तक हमें इस काम को आगे बढ़ाना है, इसे रोकना नहीं है। महात्मा गांधी के जन्मदिवस तक इसे पूरा करना है। पूरे देश के विद्यालयों में लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग शौचालय बनाने का काम बेहद मुश्किल था लेकिन टीम इंडिया ने तिरंगे का मान रखा। करीब करीब सभी विद्यालयों में ऐसा काम शुरू हो गया है। पिछली बार मैंने स्वच्छता की बात की थी। शौचालय की बात की थी। शुरू में सबको अजीब लगा लेकिन कुछ वक़्त बाद समझ आया कि जन-जन को छूने वाली कोई बात है तो वो यही है।

गरीबों की अमीरी

मेरे देश ने गरीबों की अमीरी को देखा है। क्योंकि ज़ीरो बैलेन्स अकाउंट होने के बावजूद भी उस खाते में 20 हज़ार करोड़ उन खातो में डलवाए। और इन गरीबों की अमीरी के तहत टीम इंडिया आगे बढ़ेगी ये मेरा विश्वास है। हमारे यहां नए बैंक की शाखा खुल जाए तो लगता है विकास हुआ है, क्योंकि विकास को नापने का पैमाना यही है। लेकिन मेरे साथियों बैंक की शाखा खोलना कठिन नहीं है, मुश्किल है 17 करोड़ लोगों को बैंक के दरवाजे तक लाना।

टीम इंडिया

ये देश टीम इंडिया की वजह से आगे बढ़ रहा है। और जब सवा सौ करोड़ देशवासियों की टीम हो तो वो देश को आगे बढ़ाते हैं, देश को बनाते हैं। हम उनका आभार व्यक्त करते हैं। दिनोंदिन जन भागीदारी बढ़ती जा रही है। और यही टीम इंडिया की ताकत है। इस टीम का एक ही जन-आदेश है कि हमारी सारी योजनाएं इस देश के गरीब को काम आनी चाहिए।