एसपी को गुडबर्क दिखाने के लिये पुलिस कर रही गलत कार्यवाही:प्रांशु

Uncategorized

PRANSHU DATTफर्रुखाबाद: बीते कई दिनों से शहर क्षेत्र के लोहाई रोड स्थित चाय के होटल की पटिया तोड़ देने और होटल मालिक को तमंचा व नशीला पदार्थ लगाकर जेल भेज देने के मामले में रविवार को भाजपा नेता प्रांशु दत्त द्विवेदी ने भी अपना हस्तक्षेप कर दिया| उन्होंने कड़े शब्दों में कहा की जनपद की पुलिस केबल पुलिस अधीक्षक को अपना गुडवर्क दिखाने के लिये ही गलत कायवाही कर रही है| जिसके तहत ही पुलिस ने होटल मालिक को तमंचा व नशीला पाउडर लगाकर जेल भेज दिया|

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री प्रांशु दत्त द्विवेदी अपने समर्थको के साथ लोहाई रोड स्थित विवादित होटल पर पंहुचे| उन्होंने कहा की वह पुलिस अधीक्षक की कार्यप्रणाली का सम्मान करते है| लेकिन पुलिस ने जिस तरह से होटल मालिक को तमंचा लगाकर जेल भेजा वह न्यासंगत नही है| यदि होटल मालिक सट्टा लगाता है तो पुलिस उसे सट्टे की धारा में जेल भेजती उसे तमंचा क्यों लगाया| प्रांशु दत्त ने पुलिस पर आरोप लगाया की पुलिस ने विरोधी से पैसे लेकर होटल की पटिया तोड़ी| उन्होने कहा की नजब तक कोर्ट का फैसला नही अता तब तक किसी को भी होटल पर कब्जा नही करने दिया जायेगा| भाजपा युवा मोर्चा के नेता शिवांग रस्तोगी, हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष मुकेश राजपूत, रामजी, पिंकी मिश्रा, राकेश कश्यप, हर्ष अग्निहोत्री, पंकज श्रीवास्तव पिंटू श्रीवास्तव आदि सर्जनो की संख्या में लोग मौजूद रहे|

हिजाम जिलाध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा ने अपने आवास पर कहा कि दोनों पक्ष न्यायालय में जाये| यदि किसी ने भी अदालत के आदेश के बिना होटल पर कब्जा करने का प्रयास किया तो उसे बर्दास्त नही किया जायेगा| हिजाम इसके लिये अपना खून बहाने को भी तैयार है|पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने बताया कि होटल के मामले पर वह खुद अपनी नजर रखे है| अब कई संगठन अपनी राजनीति चमकाने के लिये सरकार व पुलिस की छवि खराब करने पर तुले है| यह बर्दाश्त नही किया जायेगा| यदि किसी प्रकार का साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालो पर पुलिस अपनी कार्यवाही करेगी|