फिर फंसी समाजवादी पेशन योजना, नही हो सके फार्म फीड

Uncategorized

smajvadi partiफर्रुखाबाद; या तो सरकार नही चाहती और या उनकी सरकारी मशीनरी के ही पुर्जे खराब है तभी तो समाजवादी पेशन योजना की गाड़ी बैलगाड़ी की रफ्तार से चल रही है| आवेदकों को योजना का लाभ कब तक मिल पायेगा यह तो बाद की बात है फ़िलहाल पेशन के फार्मो का एक बहुत बड़ा लक्ष्य विभाग के सामने खड़ा है|

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की महत्वपूर्ण योजना समाजवादी पेंशन योजना जिले में बैशाखी पर है| कई लोग तो कई-कई बार फार्म डालने और पात्र होने के बाद भी पेशन का लाभ नही ले पा रहे है| विभाग के पास फार्म फीडिंग के लिये पिछला लक्ष्य 5599 पहले से ही सिरदर्द बना था| वही जनपद को और 4406 का लक्ष्य और दे दिया गया| जिसमे से मात्र 1000 फार्म ही अभी फीड हो सके है| फीडिंग का तय समय 15 अगस्त को समाप्त हो रहा है| जिससे विभाग में खलबली मची है| समाज कल्याण विभाग का कहना है की फीडिंग के समय अधिकतर सरबर ठीक ना होने से समस्या पैदा होती है|

समाज कल्याण अधिकारी ललिता यादव ने बताया की वह कार्य में तेजी लाने के लिये रविवार को भी कार्यकराया जायेगा|