स्वास्थ्य विभाग कब समेटेगा अपनी माया?

Uncategorized

DURGA SHAKHYफर्रुखाबबाद: बीते कई दिनों से माया हास्पिटल, स्वास्थ्य विभाग व मृतक प्रसूता दुर्गा शाक्य के परिजनों के बीच की तकरार जारी है| जिसके चलते गुरुवार को दुर्गा के परिजन जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना देकर उन्हें ज्ञापन सौपा|

कांग्रेस नेता अजय कटियार व विजय कटियार व फ़र्रुखाबाद विकास मंच महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष शकुंतला शाक्य के नेतृत्व में कई सैकड़ा महिलाये व ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय पंहुचे| उन्होंने जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर सीएमओकार्यालय के लिपिक द्वारा जाँच के लापरवाही प्रतीत होना की जगह लापरवाही हुई है लिखने की मांग की| अधिक भीड़ देख जिलाधिकारी भडक गये और उन्होंने भीड़ का नेतृत्व कर रहे नेताओ की क्लास भी लगा दी| डीएम ने जाँच कर कार्यवाही की बात की है|