फर्रुखाबाद बीती रात होटल होटल की पटिया तोड़ने को लेकर मामले ने राजनैतिक तूल पकड़ लिया| पटिया टूटने से पहले ही पुलिस ने होटल मालिक को तमंचा लगाकर बंद कर दिया| पूर्व में होटल मालिक सट्टा लगाने का काम करता था|
शहर के लोहाई रोड पर मोहल्ला खतराना निवासी अमित सक्सेना का चाय का होटल है| बीती रात घुमना चौकी प्रभारी महेंद्र कुमार ने होटल मालिक को तमंचा में गिरफ्तार कर लिया था| देर रात उसके रेलवे रोड स्थित चाय के होटल की पटिया तोड़कर दूकान पर कब्जे का प्रयास किया गया| सुबह होने पर शहर के कई राजनैतिक हस्ती होटल मालिक के समर्थन में आ गयी|
जिसमे व्यापारी नेता संजीव मिश्रा बाबी, फर्रुखाबाद विकास मंच के अध्यक्ष मोहन अग्रवाल, नगर अध्यक्ष राहुल जैन ,हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा, एडवोकेट दीपक द्विवेदी, हिन्दू माह सभा के मुकेश वाथम आदि मौके पर पंहुचे| नेताओ के पंहुचने से मामले ने राजनैतिक रंग ले लिया| आक्रोशित लोगो ने कहा की होटल के पीछे मस्जिद है| जिसकी जगह में होटल चल रहा है\ दोनों पक्षों का विवाद कोर्ट में है फिर उसकी दुकान पर कब्ज़ा करने का प्रयास क्यों किया गया| राघव दत्त मिश्रा ने बताया घटना के सम्बन्ध में उन्होंने पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी से शिकायत की है| उन्होने जाँच कर कार्यवाही कराने का भरोसा दिया है|