किराए में एक रुपये ज्यादा लेकर पांच लाख का बीमा कराएगा रोडवेज

Uncategorized

basलखनऊ: रोडवेज अब बसों में सफर करने वाले मुसाफिरों को एक रुपये में पांच लाख रुपये का बीमा देगा। बस हादसे में अगर मुसाफिर मौत हो जाती है तो परिवार को तत्काल पांच लाख रुपये मुआवजा दे दिया जाएगा। इसके लिए बसों में एक रुपये प्रति टिकट सेस लगेगा। इसका प्रस्ताव बुधवार को परिवहन निगम की बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। जहां से इसे हरी झंडी मिलना तय माना जा रहा है।

परिवहन निगम के वित्त नियंत्रक आलोक अग्र्रवाल के मुताबिक यह अपने आप में अनूठी योजना है और खास बात यह है कि इसमें किसी बीमा कंपनी को शामिल नहीं किया गया है बल्कि इसे रोडवेज ही चलाएगा। वित्त नियंत्रक के मुताबिक इस तरह की कोई योजना अभी तक नहीं चल रही है। इससे हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के आश्रितों को आर्थिक मदद मिल सकेगी।

मुनाफे का गणित

परिवहन निगम अधिकारियों के मुताबिक इस बीमा योजना को लागू करने से रोडवेज को हर साल तीस करोड़ रुपए से अधिक का लाभ होगा। दरअसल रोडवेज बसों के हादसों में हर साल औसतन 160 लोगों की मौत होती है। इस कारण परिवहन निगम को करीब 10 करोड़ का भुगतान करना होगा जबकि एक रुपये प्रति टिकट सेस लगने पर अब रोडवेज को सलाना करीब 44 करोड़ रुपये मिलेंगे। वित्त नियंत्रक के मुताबिक इस पैसे का इस्तेमाल यात्रियों की सुविधा एवं निगम को अपग्र्रेड करने में किया जाएगा।