केन्या: इतिहास के किस्सों में आपने ऐसे राजाओं के बारे में सुना होगा जो अपनी रानियों के कौमार्य की रक्षा के लिए धातु के ताले इस्तेमाल किया करते थे लेकिन केन्या में ये इतिहास दोहराया जा रहा है वो भी बिल्कुल नए रूप में। यहां के तमाम पुरुष अपनी पत्नियों के डर से धातु से बनी जांघिया पहन रहे हैं जिनमें बाकायदा ताला भी लगा है। पुरुषों का ये ‘सुरक्षा कवच’ खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
दरअसल केन्या में बड़ी संख्या में ऐसे पुरुष हैं जिन्हें शराब की लत है। यहां बिकने वाली सस्ती शराब पीने के बाद जब तक उनका नशा नहीं उतरता तब तक उनमें नपुंसकता हावी रहती है। ऐसे में उन्हें अपनी पत्नियों का गुस्सा झेलना पड़ता है। कई पत्नियों ने तो पुरुषों को बाकायदा अंजाम भुगतने की धमकी दी है।यहां के तमाम पुरुष अपनी पत्नियों के डर से धातु से बनी जांघिया पहन रहे हैं जिनमें बाकायदा ताला भी लगा है।
कुछ मामले ऐसे भी आए जब महिलाओं ने ऐसे पुरुषों के जननांग को चोट पहुंचाई। एक महिला तो पुरुष जननांग काट देने के लिए कोर्ट में मुकदमा झेल रही है, जिसके लिए पुरुष लॉबी सजा-ए-मौत या उम्रकैद मांग रही है। यही वजह है कि पुरुष अब ऐसे जांघिया इस्तेमाल कर रहे हैं।केन्या की महिलाएं पहले ही सस्ती शराब का दंश झेल रही थीं अब पुरुषों के इस सुरक्षा कवच ने उनका गुस्सा और बढ़ा दिया है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की शराब बेचने वालों पर सख्ती की जाए। वहीं महिलाओं का ये भी कहना है कि ऐसे सुरक्षा कवचों को अनुमति देना उनके अधिकारों का हनन है।