भारतीय लोककलाओं का संरक्षण कर रही संस्कार भारती

Uncategorized

snskar bhartiफर्रुखाबाद:भारतीय महाविद्यालय में रविवार को आयोजित संस्कार भारती की ओर से नटराज पूजन व कला साधक सम्मान समारोह में विशिष्ट गुरुजनों व कला साधकों को सम्मानित किया गया।

डा.विश्राम सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। कायर्क्रम में साहित्य विधा में ब्रजबिहारी मिश्र,नवीन मिश्र , सुनीता पांडेय संगीत विद्या, नाट्य विद्या. सरिता चतुर्वेदी चित्रकला व शिशिर टंडन को स्वरूप सज्जा के लिये सम्मान दिया गया|नवीन कार्यकारिणी के सदस्यों को डा.ओमप्रकाश मिश्र कंचन ने शपथ ग्रहण कराते हुए कहा कि संस्कार भारती भारतीय लोककलाओं के संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान कर रही है।

अध्यक्ष अरविन्द दीक्षित ने आभार व्यक्त किया। अतुल कपूर, रवींद्र भदौरिया, सुरेंद्र पांडेय, निमिष टंडन, अनुभव सारस्वत, मनोज वर्मा आदि मौजूद रहे। संचालन भारती मिश्रा ने किया।