क्रिसमस पर प्रभु यीशु मसीह के जन्म की खुशी में धूम-धाम से मनेगा पर्व

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बड़ा दिन या क्रिसमस प्रभु यीशु मसीह के जन्म की खुशी में मनाया जाने वाला पर्व है। क्रिसमस से 12 दिन के उत्सव क्रिसमस टाइड की भी शुरूआत होती है। बड़े दिन की खुशियां मनाने के लिए लोग विदेश से भी घर आ रहे हैं। 25 वर्षो से स्वीडन में रह रहे राजा लाल फर्रुखाबाद स्थित ससुराल में यीशु का जन्म दिन मनायेंगे।

बढ़पुर चर्च पास्ट्रेट कमेटी के कोषाध्यक्ष और क्रिश्चियन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य एएस विलकिंसन ने बताया कि क्रिसमस के कार्यक्रम एक दिसंबर से शुरू हो गये। अलग-अलग स्थानों पर कैरल सिंगिंग के माध्यम से यीशु जन्म पूर्व की खुशिया मनायी जा रही हैं। गिरजाघर में रंगाई-पुताई का काम शीघ्र पूरा हो जायेगा। 24 दिसंबर को रात 11 बजे रात्रि आराधना होगी। क्रिसमस की आराधना 25 दिसंबर को प्रात: साढ़े ग्यारह बजे होगी।

अनिल प्रसाद ने बताया कि बड़े दिन का ईसाइयों को साल भर इंतजार रहता है। यह वह खुशी का दिन है जब लोगों की चंगाई और भलाई के लिए प्रभु यीशु मसीह ने जन्म लिया। जेवी मसीह ने बताया कि क्रिसमस पर फुटबाल फैंसी मैच आयोजन का मुख्य आकर्षण रहता है।