ब्लाक प्रमुख चुनाव का प्रेक्षक नियुक्त

Uncategorized

फर्रुखाबाद|| ब्लाक प्रमुख चुनाव के लिए प्रेक्षक नियुक्त कर दिया गया है| राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से ब्लाक प्रमुख चुनाव के लिए प्रेक्षक के तौर पर रजिस्ट्रार सोसाइटीज एवं चिटफंड सोमलता सिंह को नियुक्त किया गया है। आयोग ने चुनाव परिणाम की घोषणा प्रेक्षक की पूर्व संस्तुति के बाद ही किये जाने के भी निर्देश दिये हैं।

ब्लाक प्रमुख चुनाव की संवेदनशीलता देखते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त ने जिलाधिकारियों के मुख्यालय छोड़ने पर रोक लगा दी है। विदित है कि चुनाव में जिलाधिकारी ही निर्वाचन अधिकारी भी होते हैं। इसके अतिरिक्त चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए आयोग की ओर से प्रेक्षक नियुक्त किये जाने की भी व्यवस्था की गयी है। चुनाव प्रेक्षक के 20 दिसंबर तक जिला मुख्यालय पर पहुंचने की संभावना है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ब्लाक प्रमुख चुनाव के परिणाम की घोषणा प्रेक्षक की संस्तुति के बाद ही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार से नामांकन पत्रों की बिक्री प्रारंभ हो जायेगी। नामांकन व प्रपत्रों की जांच 20 दिसंबर को, नाम वापसी 21 दिसंबर को और मतदान व मतगणना 22 दिसंबर को होना है।