पुलिस ने किया दो लूट की घटनाओ का खुलासा

Uncategorized

sp1फर्रुखाबाद; बीते दिनों मोहम्दाबाद व जहानगंज क्षेत्र में हुई लूट की घटनाओ का खुलासा किया गया| जिमसे पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कुछ नकदी व जेबर बरामद कर लिये|

पुलिस अधीक्षक विजय यादव ने अपने कार्यालय में हुई पत्रकार वार्ता में बीते 10 जून को जहानगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सर्राफा व्यापारी से एक लाख दस हजार रुपये व जेबर लुटने व 19 जून को मोहम्दाबाद क्षेत्र में दो लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम देने के आरोप में पुलिस ने नवाबगंज क्षेत्र के जस्मापुर मोड़ से तीन बदमाश जलील पुत्र मिस्री लाल रीछपुरा कोरावली मैनपुरी,प्रमोद भुर्जी पुत्र पूरन लाल पुत्र मो० गुलाम हुसैन अलीगंज एटा, गुल्फाम पुत्र चस्मु मंसूरी निवासी नगला विसे करहल मैनपुरी को गिरफ्तार कर लिया| पुलिस ने उसके पास से तीन तमंचे , कारतूस मोहम्दाबाद में की गयी लूट 40 हजार रुपये व जहानगंज में की गयी घटना में 20 हजार रुपये व सोने के जेबरात बरामद कर लिये|
इस दौरान सीओ सिटी योगेश कुमार, सीओ अमृतपुर कालूराम दोहरे, सीओ मोहम्दाबाद लेखराज सिंह, स्वाट टीम प्रभारी ब्रजेश यादव आदि लोग मौजूद रहे|