पहचान पत्र बनवाने में जुटें अधिकारी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी श्रीमती मिनिस्ती एस. ने कहा कि पहचान पत्र बनाने में जनपद काफी पीछे चल रहा है। उपजिलाधिकारी क्षेत्र के बीएलओ की बैठक कर अधिक से अधिक पहचान पत्र बनवाये जाएँ|

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा जिन बीएलओ का कार्य धीमी गति से चल रहा है उन्हें चेतावनी सहित प्रतिकूल प्रविष्टि दें। पुराने पहचान पत्र एवं नये मतदाताओं के पहचानपत्र बनाने में जनपद काफी पीछे है। सभी लोग प्रयास करें कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी तक 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो जाये और उसी दिन सभी मतदाता पहचान पत्रों का वितरण हो जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची में शामिल होना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है साथ ही उसका मतदाता पहचान पत्र बनना भी मौलिक अधिकार है।

बैठक में समस्त उपजिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, अपर उपजिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी तथा समस्त तहसीलदार उपस्थित थे।