भूमि पर कब्जे के आरोप में एक दर्जन आरोपी असलहो सहित हिरासत में

Uncategorized

uppफर्रुखाबाद:(कमालगंज) थाना क्षेत्र के ग्राम कल्लू नगला में 10 बीघा जमीन पर कब्जा करने के आरोप में पुलिस ने दोनों पक्षों के एक दर्जन लोगो को हिरासत में ले लिया|
गाँव के बाबू राम पुत्र भोला की 10 बीघा जमीन है| कुछ लोगो ने लेखपाल से मिलकर अपने नाम दर्ज करा ली| रविवार को तकरीबन दो दर्जन लोग हथियारों को लेकर जमीन पर कब्जा करने पंहुचे| घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पंहुच करसपा समर्थक शिक्षक योगेश कुमार, देवेश यादव, उदीत प्रताप सिंह व पीएनबी के कर्मचारी राजू उर्फ़ राजीव चौहान व बीजेपी समर्थक जेपी कटियार, आन्नद कटियार, विमल कटियार व दुसरे पक्ष के बाबू राम व उनके पुत्र गिरेन्द्र को हिरासत में ले लिया|

पुलिस ने उनके पास मिली दो राइफल, दो बंदूक, 100 कारतूस, चार बाइक, एक ट्रेक्टर को कब्जे में ले लिया| जिसने पूंछताछ की जा रही है|