स्कूली बच्चों के बीच पढाई करने पहुंचा सांप

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अध्यापक बच्चों को पढ़ाने से तो जी चुराते ही हैं अगर कहीं सांप ही अपना दाखिला करवाने स्कूल पहुँच जाए और पढ़ने वाले वच्चों के बीच बैठ जाए तो भागने वालों में सबसे पहले अध्यापक ही नजर आयेंगें|

ऐसी ही घटना ब्लाक नवाबगंज के प्राथमिक विद्यालय नगला झब्बू सिंह में सायं 3 बजे बच्चे बाहर बैठकर घेरे में गिनती-पहाड़े का अभ्यास कर रहे थे। उसी समय अचानक एक सांप बच्चों के बीच आ पहुंचा। सांप को देखकर बच्चों में भगदड़ मच गयी।

बच्चों को भागता देख अध्यापकों ने उन्हें शांत कर सांप को भगाने का प्रयास किया। इस बीच छात्रों ने ईटों से सांप को मार दिया व उठाकर तालाब के किनारे डाल दिया। प्रधानाध्यापक रामबरन सिंह ने बताया कि विद्यालय के समीप तालाब होने के कारण आयेदिन सांप आ जाते हैं।