20 वायरलेस सेट से लैस हुए सेन्ट्रल जेल के बंदीरक्षक

Uncategorized

central jailफर्रुखाबाद: सेन्ट्रल जेल फतेहगढ़ में इंटरनल वायरलेस सिस्टम लग जाने से अब बंदी रक्षक को वायर लेस से लैस कर दिया गया है| अब हर कीमत पर जेल के अंदर की गतिविधियों की सूचना अधिकारियो को मिलेगी|

केंद्रीय कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक वीके त्रिपाठी ने बताया कि शासन की ओर से भेजे गये वायरलेस सिस्टम ने काम करना शुरू कर दिया। इससे जेल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने में आसानी होगी। अधिकारी जेल के बाहर रहने पर भी बंदी रक्षकों के संपर्क में रहेंगे। वायरलेस वार्तालाप से उन्हें पल-पल की जानकारी मिलती रहेगी।

फिलहाल 20 वायरलेस सेट लगाये गए हैं। उन्होंने बताया कि जेल में बंद कैदियों से दूरदराज से आने वाले मुलाकातियों की सुविधा के लिये मुख्य द्वार के निकट हेल्प डेस्क बना दी गयी है। जहां पर कर्मचारियों से लोग आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।