प्रेमिका के घर तोड़फोड़ व लूट में कुंदन के भाई सहित सात फंसे

Uncategorized

kundan-eeshuफर्रुखाबाद: बीते चार दिन पूर्व हिस्ट्रीशीटर कुंदन यादव की चाकुओ से गोदकर ह्त्या किये जाने के बाद आक्रोशित उसके परिजनों ने कुंदन की प्रेमिका के घर सेनापति में तोड़फोड़ कर दी थी| उसके परिजनों ने तोड़फोड़ के साथ लूट करने का आरोप भी लगाया था| शनिवार को लूट करने के मांमले में कुंदन के भाई सहित सात लोग मुकदमे में फंस गये है|

कुंदन की प्रेमिका की माँ निवासी सेनापति ने मृतक कुंदन के भाई जितेन्द्र उर्फ़ जीतू के साथ साथ सेनापति निवासी सानू पुत्र मुन्ना, गोविन्द दीक्षित पुत्र अशोक, मोनू मिश्रा पुत्र चन्द्र प्रकाश, कटराबू अली खां निवासी अन्नू तिवारी, हाथा मंगल खां निवासी गौरव तिवारी व छोटू वर्मा के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है| उन्होंने एक लाख सत्तर हजार नकद और पचास ग्राम सोने की लूट दिखाई है|
कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है|