फर्रुखाबाद: अष्टधातु की कीमती भगवान् वुद्ध की मूर्ति आज यहाँ सुबह घटियाघाट स्थित गंगा नदी में मिली है मूर्ति को देखने वालो की भीड़ लगी रही|
आज सुबह कुछ युवक घटियाघाट पुल व शमशान घाट के बीच गंगा नदी में घुसकर बालू में पैसे ढूंढ रहे थे तभी उनके हाँथ में एक मूर्ति लगी| मूर्ति मिलने की जानकरी पूरे इलाके में फ़ैल गई| घटियाघाट पुलिस चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार यादव ने मूर्ती को कब्जे में ले लिया|
अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्र ने चौकी पहुंचकर मूर्ती को देखा उन्होंने भगवान् वुद्ध की मूर्ती को अष्टधातु के होने की आशंका जताई| उन्होंने चौकी प्रभारी को आई पीसी की धारा ४१/४११ के तहत रिपोर्ट दर्ज कराने की सलाह दी| चौकी इंचार्ज ने बताया कि वह झगडा होने की जानकारी होने पर गये थे झगड़ने वाले लोग मूर्ती छोड़कर भाग गए|
भगवान् वुद्ध की करीब ५ किलो वजनी मूर्ती का निचला हिस्सा कटा है| अनुमान लगाया गया कि चोरों ने मूर्ती की जांच कराने के लिए ही नमूना बतौर काटी है|