चार घंटे की नूरा-कुस्ती के बाद भी मोर्चरी के बाहर ही रखा गया मुर्दा

Uncategorized

uppफर्रुखाबाद: लावरिस लाश को रखने को लेकर पुलिस के अधिकारी व लोहिया अस्पताल के प्रशासन के बीच तकरीबन चार घंटे तक नूरा कुस्ती चली| डीएम से लेकर सभी बड़े अधिकारियो को सूचना दी गयी| लेकिन इसके बाद भी कोई नतीजा नही निकला और शव को शव गृह के बाहर ही रखने को पुलिस मजबूर हो गयी|

शहर कोतवाली क्षेत्र के पांचालघाट बंदा पर स्थित वन विभाग के शीशम के बाग में एक अज्ञात युवक का शव मिला था| जिसका पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया| पोस्टमार्टम के बाद बुधवार की शाम वीरेन्द्र शव लेकर लोहिया अस्पताल पंहुचा| उसने अस्पताल के शव गृह में शव रखने को कहा तो अस्पताल प्रशासन ने आस-पास के विरोध के चलते मना कर दिया|

जिसके बाद सीएम पीके जैन को घटना क्रम के विषय में बताया गया| सीएम ने कहा की उन्होंने सीएमओ से कह दिया है| लेकिन जब काफी समय तक कोई कार्यवाही नही हुई तो जिलाधिकारी एनके एस चौहान से पुलिस कर्मियों के कहा| जिस पर जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक, सीओ और कोतवाल को सूचना देने की बात कही| कुछ देर के बाद कोतवाली के एसएसआई मेघनाथ सिंह, पांचाल घाट चौकी प्रभारी हरनाथ सिंह, आवास विकास चौकी प्रभारी डीसी कुमार आदि लोहिया अस्पताल पंहुचे| लेकिन कोई समाधान नही निकला| जिसके बाद शव को बाहर ही रखा दिया गया|