हिस्ट्रीशीटर कल्लू की प्रेमिका रह चुकी है कुंदन की गर्लफ्रेंड!

Uncategorized

kallu, kundan, eshu premikaफर्रुखाबाद:बीते कुछ वर्ष पूर्व कल्लू की प्रेमिका रह चुकी है कुंदन की गर्लफ्रेंड सोनम(परिवर्तित नाम)| जिसको लेकर चर्चाओ का बाजार गर्म है| दोनों के समर्थक मौके पर दबी जुबान से कह रहे थे पहले कल्लू को खा गयी अब कुंदन को भी निगल लिया|

हिस्ट्रीशीटर अंगूरीबाग निवासी कल्लू पाल ने भी कुछ माह पूर्व पुलिस की नाक में इसी तरह से दम कर रखा था| आये दिन गोली चलाना, मारपीट व रंगदारी बसूलने से आम जनता त्रस्त हो गयी थी| जिसके बाद एक दिन कल्लू ने पुलिस के कसते शिकने से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी| कल्लू का तो अंत हो गया| अंत होने से पूर्व सूत्र बताते है की कल्लू का प्रेम प्रसंग सेनापति निवासी सोनम परिवर्तित नाम के साथ चल रहा था| एक दिन अपराध की दुनिया में कदम रख चुके कुंदन यादव की नजर कल्लू की प्रेमिका पर पड़ गयी| जिसके बाद उसने भी लडकी पर हाथ साथ करने का प्रयास किया|

इसी सोनम के चक्कर में आये दिन कल्लू के साथ कुंदन की मोर्चा बंदी भी होने लगी| जब कल्लू ने आत्महत्या कर ली तो सोनम ने कुंदन से प्रेम करना शुरू कर दिया था| कुंदन की मौत पर पंहुचे उसके समर्थको जो पहले कल्लू के साथ रहते थे दबी जुबान से कहते दिखे की पहले कल्लू को खा लिया और कुंदन को निगल गयी|