पोस्टमार्टम:जिगर फटने से हुई कुंदन की मौत

Uncategorized

kundan postफर्रुखाबाद: सुबह से ही कुंदन को लेकर परिजन पोस्टमार्टम हॉउस के बाहर पंहुच गये थे| शहर के कई चर्चित चेहरे भी कुंदन की लाश देखने पंहुचे थे| पुलिस ने कुंदन के शव का पोस्टमार्टम कराया| जिसमे मौत का मुख्य कारण दिल जिगर जिगर फटने से अधिक रक्त होना बताया गया है|

कुंदन के शव पास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था| पुलिस से संख्या से कई जादा कुंदन के समर्थक व परिजन पोस्टमार्टम हॉउस में डटे रहे| उसके शव का पोस्टमार्टम डॉ० प्रदीप सिंह ने किया| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उसकी लाश पर एक दर्जन सर जादा धारदार हथियार से हमला करने के घाव थे| इसके अलावा उसके शरीर पर आधा दर्जन मारपीट कीचोटे मिली| गले पर भी एक चोट का निशान पाया गया| लेकिन गले में रस्सी डालकर मारने के कोई निशान डॉ० को नही मिले| कुंदन की मौत की वजह चाकुओ से किये गये कई हमले को बताया गया है| चाकू लगने से कुंदन की आंते कट गयी थी| उसका जिगर(लीबर) भी फट गया था| जिसके अधिक रक्तस्राव होने से उसकी मौत हुई|
संभोग किये जाने की पुष्ठी के लिये स्लाइड सुरक्षित
पुलिस ने जिस समय